Latest Update

हरिद्वार-रुड़की के मास्टर प्लान को मिली मंजूरी एचआरडीए की बैठक, दो स्थानों के एक माह तक नहीं होगे नक्शे पास

हरिद्वार। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई। एचआरडीए की 84वीं बैठक में हरिद्वार और रुड़की के मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही दो इलाकों में अगले एक महीने तक नक्शे पास नहीं किए जाएंगे।

एचआरडीए बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 84वीं बोर्ड बैठक में हरिद्वार और रुड़की के मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई, जिसका प्रकाशन हरिद्वार और रुड़की के सभी अधिकारियों के ऑफिस में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत 528 आवासों के जो लोग ब्याज नहीं दे पा रहे हैं, उनको अगली बोर्ड बैठक तक छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि शिवालिक नगर और भूपतवाला क्षेत्र की पिछले लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोग आवासीय नक्शा पास कराकर भवनों का व्यवसायीकरण कर रहे हैं। इसके बाद आज बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दोनों ही क्षेत्रों में एक माह तक फ्रीज जोन बनाया गया है।

इस संबंध में मामला शासन में भेजा जाएगा। शासन इस मामले पर निर्णय लेगा। फिलहाल एक माह तक कोई भी नक्शा पास नहीं किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण और पुरानी सघन आबादी में नक्शे पास करने में कुछ शिथिलता दी जाए, जिसके लिए यह मामला भी शासन में भेजा जाएगा।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि अगर उत्तराखंड का भी कोई भी व्यक्ति ईरान में फंसा है, तो उसको लाने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जाएगा। भारत सरकार पहले से ही ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए कार्य कर रही है। भारत सरकार का बहुत ही स्पष्ट मत है कि विदेश में कोई भी भारतीय मुश्किल में फंसता है तो उसको वहां से निकला जाएगा। ईरान में फंसे भारतीयों को भी सरकार निकालने का प्रयास कर रही है। अगर उत्तराखंड को कोई भी व्यक्ति ईरान में फंसा होगा तो उसे भी निकाला जाएगा

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज