Latest Update

गांवों की स्वच्छता, ड्रैनेज सिस्टम, कृषि एवं आजीविका के संसाधनों, जल संरक्षण एवं संवर्धन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी ली

रूड़की। राज्य वित आयोग के अध्यक्ष एन रवि शंकर तथा सदस्यों पीएस जंगपांगी व डॉ.एमसी जोशी द्वारा विकास खण्ड भगवानपुर तथा रूड़की के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और चल रही योजनाओं तथा विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।

          उन्होंने ग्राम पंचायत सिरचन्दी पहुॅचकर पंचायत घर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत अपनी आय के संसाधन बढ़ाने की दिशा में कार्य करें तथा स्वच्छता से सम्बन्धित कार्यों पर विशेष ध्यान दें ताकि बीमारियों के फैलने का खतरा न रहे। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम के साथ बड़े व मध्यमवर्ग के काम भी कार्य योजना में शामिल करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों तथा सदस्यों के क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने गांव में स्वच्छता, ड्रैनेज सिस्टम, कृषि एवं आजीविका के संसाधनों, जल संरक्षण एवं संवर्धन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी ली।

          उन्होंने ग्राम पंचायत शीतलाखेड़ा के निरीक्षण के दौरान पंचायत में किये जा रहे नवाचारी कार्यों, सीसीटीवी स्थापित करने तथा पीठ बाजार के माध्यम से आय अर्जित करने, प्रत्येक बुद्धवार को जन सुनवाई करते हुए समस्या समाधान की दिशा में अपने स्तर से भी कार्य करने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है तथा पीठ बाजार के माध्यम से ग्राम पंचायत को लगभग 1.50 लाख रूपये की आय प्राप्त हो रही है।

 उन्होंने नगर निगम रूड़की में कैशव पार्क निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि पार्क को रजत जयन्ती पार्क के रूम में विकसित किया जाये तथा पार्क में मिट्टी वाले स्थान पर घास लगाई जाये, पार्क में हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाये, नागरिकों तथा महिलाओं के आसानी से बैठने, घूमने की व्यवस्था के साथ ही पुरूष व महिला शौचालय की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने साउथ सिविल लाइन निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि जल भराव की समस्या से निजात हेतु नालों की समुचित साफ-सफाई हो। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में जल भराव की समस्या से निजात हेतु सिंचाई तथा नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। नगर निगम क्षेत्र के तालाबों का संरक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को अपनी आय के संसाधनों में वृद्धि करन के भी निर्देश दिये। 

 इस दौरान परियोजना निदेशक केएन तिवारी, नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS