बी.एस.एम्.पी.जी.कॉलेज रुड़की के यूथ रेडक्रॉस यूनिट के स्वयं सेवकों ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस।
आज दिनांक 05.06.2025 को बी.एस.एम्.पी.जी.कॉलेज रुड़की की यूथ इकाई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को धूमधाम से मनाया गया | यूथ रेडक्रॉस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना डी.त्यागी ने स्वयंसेवकों को यह दिन प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने और प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर ध्यान देने का अवसर है। हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने और टिकाऊ जीवन शैली अपनाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने होंगे ।
कार्यक्रम में प्राचार्य मेजर प्रो. गौतम वीर ने छात्र-छात्राओं को पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरूकता सन्देश के साथ बैनर भी बनाये, “ एक पेड़ एक वोट सुखी लोकतंत्र की ओट” आदि की थीम पर यह बैनर रहे | महाविद्यालय की एन.एस.एस.समिति, मतदाता जागरूकता समिति,एंटी ड्रग समिति, एवं वर्षा जल संरक्षण समिति आदि के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया | कार्यक्रम में यूथ रेडक्रॉस समिति के सदस्य डॉ. राजेश चन्द्र पालीवाल एवं डॉ. सीमा गुप्ता भी उपस्थित रहे | कार्यक्रम के बाद यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय ऑन लाइन you tube कार्यक्रम में हिस्सा लिया |
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.शिखा जैन, डॉ.रीमा सिन्हा, डॉ.सुनीता कुमारी,डॉ.इंदु अरोड़ा, डॉ.अलका तोमर, डॉ.सुरजीत सिंह, डॉ.संदीप पोसवाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहें | बी.एस.एम्.शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल शर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपनी शुभकामनायें दी | बी.एस.एम्.शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री रजनीश शर्मा ने स्वयंसेवकों को रेडक्रॉस के सिद्धांतों की राह पर चलने की प्रेरणा दी |
बी.एस.एम्.पी.जी.कॉलेज रुड़की के यूथ रेडक्रॉस यूनिट के स्वयं सेवकों ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस





















