Latest Update

खानपुर के हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के टॉपर कशिश व शुभम सैनी को सम्मानित किया गया।

खानपुर। नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर के हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा टॉपर कशिश व शुभम सैनी को चौ0 भरतसिंह डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, झबरेड़ा के प्रधानाचार्य डॉ0 ओमसिंह सैनी द्वारा नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।

कालेज प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने बताया कि उनके विद्यालय के पूर्व हिन्दी प्रवक्ता तथा वर्तमान में झबरेडा में प्रधानाचार्य पद पर कार्ररत डॉ0 ओमसिंह सैनी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा टॉपर कशिश तथा इण्टर बोर्ड परीक्षा टॉपर शुभम सैनी को 1100/- रूपये की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया हैं। यह धनराशि कालेज प्रबंधक डॉ0 घनश्याम गुप्ता व प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने दोनों परीक्षार्थियों को सौंपी। शुभम सैनी को इस्ॅपायर योजना भारत सरकार द्वारा उच्चतर कक्षाओं में अध्ययन करने हेतु पांच वर्षों तक अस्सी हजार रूपये सालाना की छात्रवृŸिा का प्रमाण पत्र भी दिया गया। विद्यालय स्टाफ तथा प्रबन्ध तंत्र ने भी कालेज टॉपर्स को बधाई दी है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज