
हरिद्वार।हरिद्वार जिला सत्र न्यायालय में हाजिर न होने पर वरिष्ठ पत्रकार के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में न्यायालय ने आज भवानी शरण विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं,इसमें दो आरोपी फरार चल रहे हैं।गौरतलब यह है कि कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत श्रवण नाथ आरती होटल के पीछे वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी थी।इस प्रकरण में न्यायालय की अवहेलना करने पर न्यायाधीश प्रथम सिविल जज जेडी विवेक सिंह राणा ने गुरुवार 28 अप्रैल को दो आरोपी भवानी विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।