देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा माही पैलेस आदर्श नगर में 14 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 48 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप जी उपस्थित रहे अरविंद कश्यप जी ने बताया कि रक्तदान महादान है और साल में दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे हमारे स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है और किसी दूसरे व्यक्ति को भी जब जरूरत हो तो रक्त मिल जाता है उन्होंने बताया समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जाता है जो कि सराहनीय है सोसाइटी अध्यक्ष आदित्य तोमर वह सभी सदस्य एक टीम के तरह कार्य करते हैं और हमेशा सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं सोसाइटी अध्यक्ष आदित्य तोमर ने बताया कि हमारा यही संकल्प है जब भी किसी को ब्लड की
आवश्यकता है तो हम पूरा प्रयास करते है की उनको समय से ब्लड मिल जाये सोसाइटी संरक्षक सचिन कश्यप ने बताया कि आज मदर टेरेसा संस्था द्वारा ब्लू डोनेशन कैंप लगाया गया है और संस्था की स्थापक श्रीमती नीलिमा जी समय-समय पर जब भी हमें ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमें उपलब्ध कराती रहती है और मेरा क्षेत्रवासियों से भी निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में जहां पर भी रक्तदान शिविर लगाए जाते है वहा रक्तदान करने जरूर जाए रक्तदान करने में कमल भाटी आदित्य तोमर, प्रदीप चौहान, सुभाष लोधी, सागर अगरवाल, अमित राणा, संदीप कश्यप, तरुण कश्यप ,सागर अग्रवाल, कपिल कश्यप, नमन सैनी, सोनू अग्रवाल, संजय जी, आशीष कश्यप, शुलभ शर्मा,नवीन,अजय,हर्ष कश्यप,मोंटू सैनी आदि रहे।