रुड़की। सर्व समाज सेवा संगठन ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम के शहीदों की श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके साथ ही इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम देने वालों को सबक सिखाने की मांग भारत सरकार से की।
कैंडल मार्च रेलवे स्टेशन पटेल चौक से शुरू होकर गणेशपुर पुल होते हुए टैंक चौक तक गया। जहां लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम संयोजिका एवं समाजसेविका नीलम चौधरी ने कहा कि इस घटना के बाद देश सदमे में है और दिल से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट होकर खड़ा है और मांग कर रहा है कि निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाने वालों को सजाए मौत दी जाए। युवा नेता अंशुल चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की घटना अंजाम देने वालों का चिन्हीकरण कर सार्वजनिक रूप से सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के बारे में भी न सोचे। इस अवसर पर रविंद्र बंसल,किरण पटेल,आशीष सिंह, रीता शर्मा, अंशुल चौधरी, हिमांशु चौहान, आंचल चौधरी, रूचि गुप्ता, ऊषा सिंघल ,अन्नू संगीता,आरती पुंडीर ऋतिक ,भूरू सिंह ,शालू ,सतीश वैश्य , सुषमा ,पारुल,अरविंद आदि मौजूद रहे।