Latest Update

शहीद भगतसिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी रुड़की द्वारा सत्यनारायण धर्मशाला में 23 मार्च को शहीदी पर्व मनाया गया। संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले दिया जलाकर ओर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रंद्धाजलि दी।

शहीद भगतसिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी रुड़की द्वारा सत्यनारायण धर्मशाला में 23 मार्च को शहीदी पर्व मनाया गया।
संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले दिया जलाकर ओर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रंद्धाजलि दी।
शिल्पी सिंह ने सरदार भगतसिंह के जीवन की एक घटना को उजागर किया, प्रशांत ने सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु के जीवन पर प्रकाश डाला, ओर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का सबसे आवाहन किया। राजीव और संदीप शर्मा ने कहा कि हम सबको जितना भी हो सके उतनी इन सभी शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अनुज शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर ओर आने वाले युवाओं में इनके विष्य में चर्चा करनी चाहिए, जिस से देश का युवा देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझ सके। इस अवसर पर गौरव कुमार, प्रशांत अग्रवाल, शिल्पी सिंह, शर्लिन, अनुज शर्मा, राजीव चौधरी, संदीप शर्मा, दिनेश पुंडीर, सुशील पुंडीर, गौरव सैनी, दीपेश भारद्वाज, अनिकेत कुमार, पूजा, तनुज आदि उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज