
आज रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न पदों पर अधिवक्ताओं द्वारा मतदान किया गया।
अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी जयदेव प्रसाद शर्मा।, मुकेश कुमार त्यागी, नरेंद्र कुमार एडवोकेट एवं शिव कुमार सैनी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था जिसमें मुकेश कुमार त्यागी द्वारा सर्वाधिक 300 मत प्राप्त किए गए

दूसरे नंबर पर नरेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा 268 मत प्राप्त किए गए उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों में से विनोद कुमार शर्मा 332 मत पाकर विजई रहे। जबकि 232 मतों के साथ विजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे। सट्टा बर्मन एडवोकेट 178 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही। सचिव पद पर 379 मतों के साथ पंकज कुमार विजई रहे। 288 मतों के साथ मोहम्मद मुस्तकीम द्वितीय स्थान पर एवं 80 मतों के साथ एडवोकेट नीरज चौहान तीसरे स्थान पर रहे शहर सचिव के पद पर एडवोकेट अमित कुमार 468 मत पाकर विजई रहे जबकि उनके प्रतिद्वंदी आदेश कुमार को 284 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेटअलका निर्विरोध चुनी गई। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर एडवोकेट किशोर कुमार सैनी 429 मत के साथ विजई रहे जबकि एडवोकेट मुदस्सिर आलम को 307 मत प्राप्त हुए। ऑडिटर के पद पर एडवोकेट रितेश कुमार निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारियों के अनुसार चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। एवं चुने गए नवनिर्वाचित पदाधिकारी को सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
