
सुभाष शाखा रुड़की का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से लिथो प्रेस ग्राउंड में मनाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक व उनके परिवार शामिल हुए। मुख्य वक्ता के रूप में श्री किसलय क्रांतिकारी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। देश को पुनः उसका खोया हुआ गौरव व वैभव वापस दिलवाना है। उसके लिए संघ कार्य को बढ़ाने के लिए संपूर्ण हिन्दू समाज को आगे आना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिभुवन सैनी ,ऋषिपाल सैनी, सुभाष रतूड़ी,शिवम नेगी ,प्रकाश चंद ध्यानी, डॉक्टर रामपाल शर्मा, बृजमोहन सैनी, सतीश सैनी, रिंकू प्रधान, अखिलेश धीमान, राजीव, कपिल आदि रहे उपस्थित।