Latest Update

दीपावली मिलन कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी

रुड़की। भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा भैयादूज एवं दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक ऱगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष डॉ. सुधीर चौधरी ने कहा कि जो जीवन का आनन्द सामुहिक रुप से त्यौहारों को मनाने का है ऐसा आनन्द बहुत कम लोगों को मिलता है। हम भाग्यशाली हैं हम ऐसी पारिवारिक संस्था के सदस्य हैं। कार्यक्रम में डॉ. सुधीर चौधरी डॉ. मधुलिका चौधरी, डॉ. अजय भार्गव एवं प्रो. रमा भार्गव द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। वहीं रुड़की के मोहम्मद रफी दिलीप प्रधान एवं रुड़की की स्वर कोकिला वेणु मोहन द्वारा अपने एकल गीतों द्वारा कार्य में चार चांद लगा दिए। एससी जैन द्वारा हंसी के पट्टाके फोड़े गए तो मुजीब मलिक द्वारा अपनी शेरो शायरी से कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। प्राची एवं उनकी बालिका एवं शालिनी प्रकाश द्वारा बहुत ही सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति से सबको कार्य क्रम में बैठने को मजबूर कर दिया।सोमन कर्माकर ने भी अपनी मधुर आवाज में गीत गाकर छटा बिखेर दी। कार्यक्रम का प्रारंभ अनिता गुप्ता द्वारा गणेश वन्दना एवं कु नन्दिनी द्वारा प्रस्तुत नृत्य के साथ हुआ। एस सी जैन हंसीं के फब्बारे के चुटकले एवं बीना सिंह एवं रानी जैन द्वारा हास्य व्यंग नाटक की प्रस्तुति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका रश्मि जैन एवं सह संयोजिका वेणु मोहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में परिषद परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही अक्टूबर माह में जन्मे एवं वैवाहिक वर्षगांठ की भी सचिव डॉ. सुवीर सिंह द्वारा वधाई दी गई। कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों में राजीव गोयल, हर्ष प्रकाश काला, कुसुम काला,रेखा गोयल, मोहिता गुप्ता,पंकज गुप्ता, दीप्ति कर्माकर, डॉ. श्रीमोहन, कमलेश नैथानी, प्रो. राकेश चन्द्रा, फराह मलिक,डा. संजय जैन, शालिनी पन्त, निखिल पंत,आर डी सिंह,रवि प्रकाश,विशाल गोयल, डॉ संजीव गर्ग डॉ. संगीता गर्ग, अरविंद गुप्ता, दिनेश पंवार, ऊषा,भीम कुमार आदि उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज