
आज दिनांक 2 नवंबर 2024 को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गंग नहर किनारे बड़ी धूमधाम से श्री गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं श्री गोवर्धन पूजा का पुण्य लाभ अर्जित किया पूजन के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजन करने वालों में पंडित राम गोपाल पाराशर अध्यक्ष सुभाष सरीन ,प्रदीप परुथी, विजय सेठी, चांदनी ,दीक्षा, सरिता, मधु ,नीता गोयल, बला रानी, दीक्षा,दमन सरीन ,गगन सरीन, अनीता गोयल,पंडित लव कुश पाराशर प्रमोद चौहान गगन सरीन ममता बिना अशोक कमलेश सरीन आदि श्रद्धालु रहे उपस्थित।