ठेका प्रथा सफाई कर्मचारियों के साथ किया जा रहा धोखा ठेकेदारी में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रति माह भविष्य निधि का लाभ दिया जाता जिसमे कर्मियों की सैलरी में से प्रति माह 1000 रुपे भविष्य निधि खाते में डाले जाते गौरतलब ही की 15माह से ठेका कर्मियों के भविष्य निधि खाते में ठेकेदार द्वारा पैसा जमा नही किया जा रहा जिसमे ठेकेदार वा निगम के अधिकारियों की भूमिका संघधित लग रही हे ये लोग मिल कर ,,outsorce सफाई कर्मियों के प्रोविडेंट फंड के पैसे चट करना चाहते नगर निगम महापौर गौरव गोयल को भी इस गंभीर विषय के लिए अवगत कराने के पश्चात भी उनकी ओर से कोई संतोषजनक आश्वाशित नही कर पाए वह मेयर वह निगम अधिकारी इस और ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हे इतने अल्प वेतन में सफाई कर्मियों को प्रोविडेंट फंड का ही सहारा नगर निगम की ओर आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों का किया जा रहा है शोषण,रवि चौटाला