
उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की की ओर से पलक बेरी और सोनम बेरी को 10वीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित
रुड़की। उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की की ओर से रामनगर निवासी अमित बेरी की सुपुत्री पलक बेरी और सोनम बेरी को 10वीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा ने पलक बेरी और सोनम बेरी को सम्मानित करते हुए कहा कि दोनों बेटियां अपनी अद्भुत मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ इस शीर्ष स्थान पर पहुंची है दोनों बेटियों ने अपनी मेहनत से अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा दी है इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद से पहुंचे दिलीप मेहंदीरता ने कहा कि दोनों बेटियों ने 10वीं कक्षा में उच्च प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि नगर का नाम भी इसे रोशन हुआ है उन्होंने पलक बेरी और सोनम बेरी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिवार जनों को बधाई दी इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने पलक बेरी और सोनम बेरी को स्मृति चिन्ह देते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि से अन्य बालिकाओं को प्रेरणा मिली है और वह भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं, पलक बेरी और सोनम बेरी के पिता अमित बेरी ने बताया कि उनकी बेटियां शुरू से ही लगातार मेहनत करती रही है और कक्षा में उच्च प्राप्त करती रही है, किरण ग्रोवर ने दोनों बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि आज बेटियां समाज में किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, समस्त बेरी परिवार के सदस्यों ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सभी पदाधिकारीयो का धन्यवाद दिया, इस अवसर पर पलक बेरी व सोनम बेरी ने घर आए सभी लोगों का धन्यवाद दिया उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया पलक बेरी व सोनम बेरी ने बताया कि वह भविष्य में बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती हैं, इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने दोनों बेटियों को मिष्ठान खिलाकर बधाइयां दी, बधाई देने वालों में पूजा नन्दा, पंकज नंदा,अनुराग बेरी, दिलीप मेहंदीरता, किरण ग्रोवर, सुमित बेरी, कश्मीरी लाल बेरी, अमित बेरी, मीनू बेरी ,मनीषा बेरी ,सुनील बेरी, देवेंद्र बेरी ,पदमा बेरी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे


