
माह जुलाई में आयोजित होने वाले भंडारे के सफल संचालन हेतु आज सैनी कावड़ सेवा समिति कार्यालय, राज टेंट हाउस, सैनी पुरम,शेरपुर (रुड़की) में एक बैठक आयोजित की गई l बैठक की अध्यक्षता आदरणीय देशबंधु जी द्वारा की गई l बैठक में कावड़ भंडारे को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई l आदरणीय नाथीराम सैनी जी द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए l बैठक में आए सभी सुझावों पर समिति के सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई l बैठक में श्रीमती रोमा सैनी एवं उर्वी सैनी को सैनी कावड़ सेवा समिति का महिला प्रमुख बनाया गया l बैठक का संचालन डॉ. नवीन सैनी द्वारा किया गया l बैठक में डॉ.सतीश सैनी, अजय सैनी, संदीप सैनी,संजय सैनी, कृष्ण पाल सिंह सैनी,नरेंद्र सैनी, रोमा सैनी,प्रेमचंद सैनी,आशीष सैनी,अमित सैनी,सुनील सैनी, निर्देश कुमार सैनी जी,संजय सैनी जी,नीरज सैनी जी,अशोक सैनी जी,प्रधान अनुज सैनी जी,मनोज सैनी जी, अरविंद सैनी जी आलोक राज जी,सुनील सैनी जी, हरिशंकर सैनी जी प्रवीण कुशवाहा जी आदि सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया l
