आज लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य बी इ जी पवेलियन ग्राउंड में मतदाता जागरूकता अभियान के अंर्तगत युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रन फार डेमोक्रेसी हॉफ मैराथन का अयोजन बीईजी पवेलियन ग्राउंड रुड़की में किया गया। इसमें पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के 150 छात्रों सहित अध्यापक श्री देवेंद्र पाल श्री सुरेश चंद श्रीमती दीपा कौशिक श्री पंकज बेंजवाल श्री राम कुमार वर्मा श्री अजय सैनी, श्री सत्येंद्र कुमार, श्री प्रदीप कुकरेती एवं सेवानिर्वित अध्यापक धर्मपाल सिंह ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 50 साल से अधिक आयु वर्ग में विद्यालय के विज्ञान अध्यापक श्री सुरेश चंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुबोध कुमार जी ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी करने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की ,उन्होंने विशेष रूप से विद्यालय के विज्ञान अध्यापक श्री सुरेश चंद्र को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई प्रेषित की है।
