Latest Update

दिनांक 07-01-2024 दिन रविवार को देश के विभिन्न शिक्षकों को नवाचारी शिक्षण के संवर्धन व शिक्षा व्यवस्था के विकास हेतु कार्यरत उदघोष शिक्षा का नया सवेरा प्रकल्प डॉ यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में अखिल भारतीय तृतीय शैक्षिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन जनपद हरिद्वार के शैफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, पिरान कलियर, रुड़की के सभागार में किया गया। इस अभियान में देश भर से आए अलग अलग राज्यों के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के लगभग 100 शिक्षक टीचर्स शिक्षा श्री अवॉर्ड 2024 के सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस टीचर्स शिक्षा श्री अवॉर्ड 2024 के सम्मान समारोह में विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी से श्रीमती अनु शर्मा, प्रवक्ता, गृह विज्ञान एवं श्रीमती मुन्नी देवी, प्रवक्ता, समाजशास्त्र का चयन शिक्षा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री मुफ्ती शमून कासमी जी, अध्यक्ष, मदरसा बोर्ड, उत्तराखंड, पद्म श्री डा० भूपेन्द्र कुमार सिंह, संजय जी समाजसेवी एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन, प्रो० डा० पंकज कुमार मिश्रा जी, कुलपति, ग्लोकल यूनिवर्सिटी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, नारसन श्री मैराज अहमद जी द्वारा दोनों प्रवक्ताओं को नवाचारी कार्यो के लिए उदघोष शिक्षा का नया सवेरा आयोजित कार्यक्रम में टीचर्स शिक्षा श्री अवार्ड से नवाजा गया तथा दोनो प्रवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया। दोनो प्रवक्ताओं को टीचर्स शिक्षा श्री अवार्ड मिलने पर प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने बधाई दी।

 

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज