आज दिनांक 08-01-2024 को को विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज ग्राम ढणडेरा में आज बड़े उत्साह के साथ यह शिविर प्रारंभ किया गया। आज के मुख्य अतिथि जिला हरिद्वार के कोर्डिनेटर डॉ० एस०पी०सिंह जी , प्रबंधक एवं अध्यक्ष श्री ललित मोहन अग्रवाल जी, प्रबंधक श्री संजीव कुशवाह जी, प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता ठाकुर जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। एन०एस०एस अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा ने छात्राओं को सात दिवसीय कैंप के बारे में जानकारी दी और प्रोत्साहित किया | सर्वप्रथम छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया | और प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी ने छात्राओं को शिक्षा की महत्ता के बारे में जानकारी दी और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने अनुशासन में रहकर काम करने की सलाह दी। स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर अतिथियों का किया गया । जिला समन्वयक डॉक्टर एसपी सिंह जी द्वारा स्वयंसेवियों की सराहना की गई तथा समाज सेवा के लिए उनका मार्गदर्शन किया गया और स्वयंसेवियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया । आज के कार्यक्रम में श्रीमती निधि शर्मा और कुमारी पायल गोयल ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया




