जगजीतपुर, हरिद्वार निवासी आशीष गौड़ -सीमा शर्मा की पुत्री काम्या गौड़ का राजस्थान की राष्ट्रीय अंडर-19 एसजीएफ़आई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है।काम्या गौड़ अब अपनी दो साथी खिलाड़ी संजना सोनी और सुहानी कुमारी के साथ 11 जनवरी से 14 जनवरी तक अहमदाबाद में आयोजित होने वाली 67वी राष्ट्रीय अंडर-19 एसजीएफ़आई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में वनस्थली विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
पिता आशीष गौड़ ने बताता कि काम्या ने दो वर्ष पहले ही वनस्थली विद्यापीठ निवाईं, राजस्थान में एडमिशन लिया जहां पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलती रहीं।
माँ सीमा सीमा शर्मा ने बताया कि स्कूल में क्रिकेट में ज़्यादा रुचि होने के कारण और हरिद्वार में पढ़ाई व खेल दोनों सुविधाएँ एक साथ न मिलने के कारण काम्या को वनस्थली में भेजा।काम्या के माता पिता ने सफलता का श्रेय वनस्थली प्रशासन और क्रिकेट कोच उर्वेश शर्मा को दिया।इनकी कड़ी मेहनत व उचित मार्गदर्शन में बच्चों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया।




