रुड़की। जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की द्वारा आयोजित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी जयंती आज बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत स्वामी रवींद्र पुरी महाराज उपस्थित रहे। जबकि मुख्य वक्ता श्री गरीबदासी सेवाश्रम मायापुर से मंहत स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज रहे। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ संजय पालीवाल एवं उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष आचार्य पंडित रमेश सेमवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथिगण उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा, बीआरडी कॉलेज के निर्देशक जलज गौड, बीएसआई कॉलेज निर्देशक सौरभ भूषण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रुड़की दिनेश कौशिक, अध्यक्ष जनपटिया ब्राह्मण सभा हरिद्वार विजेंद्र पालीवाल एवं मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रवक्ता श्रद्धा हिंदू उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि स्वामी रवींद्र पुरी जी महाराज ने ब्राह्मणों को एक जुट होकर रहने का संदेश दिया और बताया कि ब्राह्मण समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते हैं और उन्हें यह कार्य निरंतर जारी रखना चाहिए।
मुख्य वक्ता स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में ब्राह्मण को एकजुट होकर रहने पर बल दिया जिससे समाज को एक बनाए रखने का कार्य किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक से सम्मानित और पूर्व कुलपति गुरुकुल महाविद्यालय डॉक्टर हरि गोपाल शास्त्री ने की। सभा की ओर से दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज के संचालक धनप्रकाश शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए महामना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड बिजली कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं जनपदीय ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा एवं उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए लाला राम शर्मा, ईश्वर चंद्र शर्मा एवं योगेश शर्मा को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य सम्मान से सम्मानित किया गया। जनपदीय ब्राह्मण सभा हरिद्वार के अध्यक्ष विजेंद्र पालीवाल की ओर से दो गरीब ब्राह्मण महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई जिससे वह आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर सभा के संरक्षण पंडित केपी कौशिक एवं रामानंद शर्मा उपस्थित रहे। संस्था के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं पूर्व कोषाध्यक्ष रामदेव शर्मा ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष ईश्वर शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक सतीश शर्मा, सचिन पंडित, मनीष कौशिक एवं सुमित भारद्वाज ने उपस्थित ब्राह्मण बन्धुओ को धन्यवाद दिया।