Latest Update

तहसील हरिद्वार में तहसील स्तर “अवैध खनन निरोधक दल” की कार्रवाई  गैंडीखाता क्षेत्र में अवैध परिवहन में लगे कई वाहन सीज किए     

हरिद्वार। गैंडीखाता-लालढांग क्षेत्र में अवैध परिवहन व बिना रवन्ना उपखनिज परिवहन की शिकायत के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा 3 बजे सांय औचक निरीक्षण निर्धारित किया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी निर्धारित समय में निजी वाहनों से पहुचें जिसमें टीमों को 02 अलग अलग स्थानों पर खड़ा किया गया, 3 से 5 बजे तक औचक निरीक्षण में लालढांग रोड के तिराहे पर 02 वाहन पकड़े गये, जिनके पास अपने गंतव्य से भिन्न रवन्ना पाये जाने व समय अधिक होने के कारण सीज किया गया, जिन्हें थाना श्यामपुर के सुपुर्द किया गया है। उप जिलाधिकारी हरिद्वार का कहना है कि संयुक्त औचक निरीक्षण लगातार होता रहेगा जिससे अवैध खनन करने व अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी इस कार्रवामें उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, सी0ओ0 सिटी जूही मनराल, एस0डी0ओ0 वन विभाग संदीपा शर्मा, ए0आर0टी0ओ0 हरिद्वार रश्मि पंत, एस0ओ0 श्यामपुर नितेश शर्मा, खान निरीक्षण, खनन विभाग मनीष कुमार सहित खनन, राजस्व, वन, परिवहन, पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज