Latest Update

छह साल के बच्चे की निर्मम हत्या, पॉलिथीन में लिपटा मिला शव

हरिद्वार। घर से मोमबत्ती लेने निकले 6 साल के बच्चे का पॉलिथीन में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा छानबीन की। प्रथम दृष्टियां बच्चे की हत्या कर शव को पॉलिथीन में बंद कर फेंकने की बात सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली स्थित चमगादड़ टापू निवासी राजेश का 6 वर्षीय बालक अजीत शाम को घर से मोमबत्ती लेने निकला था। 24 घंटे बाद बच्चे का शव पॉलिथीन में लिपटा हुआ घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिला। बालक के शव को जानवरों में नोचा हुआ था बच्चे का मुंह व आंख जख्मी थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की।

प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बच्चे की हत्या कर शव को पॉलिथीन में लपेटकर फेंका गया है। इस दौरान बच्चों के शव को जानवरों में नोच डाला। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। एसपी प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि बच्चे के कातिलों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज