रुड़की। प्राचीन शिव मंदिर, ढंडेरा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया। श्रीमद् भागवत कथा आरंभ होने से पूर्व आज भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया।भव्य मंगल कलश यात्रा सिद्ध प्राचीन शिव मंदिर में भागवत के पूजन के साथ शुरू हुई। यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर ग्राम ढंडेरा की मुख्य परिक्रमा के साथ सभी देवस्थानों पर पूजा अर्चना के साथ वापस मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान कथा व्यास आचार्य सतीश चंद्र कोठारी ने बताया कि कल आज प्रातः काल सुबह 9:00 बजे पितृ पूजन तथा अपराह्न 3:00 बजे से मंदिर परिसर में ही श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी जो 12 अक्टूबर तक चलेगी तथा 13 अक्टूबर को हवन यज्ञ के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में कलित कोठारी, बृजेश बडोला, नितिन, शुभम, विवेक, अजय आदि ब्राह्मणों के साथ कथा के मुख्य यजमान अनिल पुंडीर व श्रीमती अनिता पुंडीर के साथ समस्त क्षेत्र से अनेक श्रद्धालु महिलाएं एवं भक्तजन मंगल कलश यात्रा में शामिल रहे। नगर पंचायत क्षेत्र में कलश यात्रा का बैंड बाजा के साथ श्रद्धालुओं ने अनेक जगह स्वागत किया। कलश यात्रा में यतींद्रानंद सरस्वती, संजीव कुशवाहा, अभिषेक पुंडीर, रिंकल पुंडीर, राहुल चौहान, रवि राणा, रविंद्र चौहान, श्रीमती अनीता पुंडीर, गीतांजलि चौहान, मीनाक्षी, शशि बाला पुंडीर, कुसुम देवी, संतोष देवी, नेहा राठी, शिमला देवी, संतो देवी, रीता देवी, सुकेश, भगवती देवी, गोदावरी गंगा देवी, मंजू ,अनू हनुमंती, अनिता, सुदीन भट्ट सविता देवी रेखा रिंकू आदि अनेक श्रद्धालु गण ने प्रतिभाग किया।
श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व निकाली भव्य मंगल कलश यात्रा




