
गुरुग्राम। गुरुग्राम सैनी युवा जगृति मंच द्वारा गांव मौजाबाद में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बंधुओं को मंच द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही इस वर्ष होने वाली महाराजा शूरसैनी जयंती के कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। मंच के प्रधान गगनदीप सैनी ने कहा कि अपने महापुरुषों के जीवन से अपनी अगली पीढिय़ों को महापुरुषों के जीवन से अवगत कराने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। हमें इस तरह के प्रयास करने चाहिए कि हमारे बच्चे, युवा महापुरुषों के जीवन से जुड़ी बातों को याद रख सकें। उनकी जयंती, पुण्यतिथि मनाने के लिए भी हमें बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। सभी आयोजनों में बच्चों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों ने हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाया था। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए हमें भी काम करना चाहिए। आज समय बदला है। सुविधाएं बहुत हैं। साधन बहुत हैं। इसलिए हमें महापुरुषों की जीवनी का प्रचार-प्रसार भी बेहतरी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे सैनी समाज ने शिक्षित होकर बहुत तरक्की की है। समाज के हर व्यक्ति, हर परिवार की तरक्की हो, इसके लिए हम सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान शेर सिंह, रामकिशन, पूर्व सरपंच बलवंत सैनी, पूर्व सरपंच कबुलचंद, सुभाष, रघुवीर, रामलाल, चंदरभान, वेदप्रकाश, रघुवीर, राजेश, सुगन चंद, खुशी राम, कृष्ण सैनी, हरेंद्र जैतपुर और गुरुग्राम सैनी युवा जगृति मंच से सूबे सिंह, बुधराम सैनी, नरेश सैनी, हितेश सैनी, भाई गौतम, कुलवंत, महेंद्र सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
——————————————————
