Latest Update

कुंजा बहादुरपुर वीरों की भूमि: डाॅ निशंक, राजा विजय सिंह बलिदान दिवस समारोह में सांसद, कई विधायक और अधिकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झबरेड़ा । गांव कुंजा बहादुरपुर में मंगलवार को राजा विजय सिंह बलिदान दिवस समारोह में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई विधायक, सांसद और अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कुंजा बहादुर वीरों की भूमि है। अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोलकर राजा विजय सिंह ने ऐतिहासिक काम किया था। इसके बाद आजादी के आंदोलन ने जोर पकड़ा। इस गांव के स्वतंत्रता संग्राम को दो सदी गुजर गई। पूरे देश में इसी गांव से आजादी की पहली लड़ाई शुरु हुई थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने राजा विजय सिंह और उनके सिपाहियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश, मुकेश चौधरी विधायक नुकुड, अतुल प्रधान विधायक उत्तर प्रदेश, विरेन्द्र जाती विधायक झबरेड़ा, चौधरी महिपाल सिंह विधायक सहारनपुर, किरण चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार, दिवाकर गुर्जर अध्यक्ष गुर्जर आर्ट एंड कला समित, शोभाराम प्रजापति जिलाध्यक्ष भाजपा, विपिन मंडाला सदस्य जिला पंचायत मेरठ, उदय गुर्जर, अमित चौधरी, सोनू टिकोला-गुर्जर नेता, राजेंद्र चौधरी-पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष, के0पी0एस0 पंवार लेखक आदि पहुंचे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज