मानव कल्याण मंच द्वारा आज दिनांक सितंबर 12 2023 को अपना स्थापना दिवस मनाने के उपलक्ष में रुड़की के सभी स्कूलों की वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई गई इस प्रतियोगिता में रुड़की के विभिन्न स्कूलों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का विषय डिजिटल इंडिया के लाभ और हानि था इस विषय पर स्कूलों के छात्रों ने इसके पक्ष में और विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। क्रिएटिव प्रतियोगिता में तीन बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय इनाम तथा दो बच्चों को कंसोलेशन इनाम दिया गया। इसी क्रम में मेरिट बेस पर हाईस्कूल के उत्तराखंड बोर्ड के प्रथम द्वितीय वे तृतीया छात्रों को तथा इंटर के प्रथम द्वितीय में तृतीय छात्रों को सम्मानित किया गया तथा सीबीएसई बोर्ड में हाई स्कूल के प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चों को मेरिट बेस पर तथा इंटरमीडिएट में मेरिट बेस पर प्रथम द्वितीय व तृतीय इनाम दिए गए।
जिसमें साक्षी तोमर ,योगराज, पिंकी गोस्वामी, प्रतीक ,हर्ष कुमार ,निषाद, छवि ,अंशुमन सिंह, आदि सम्मिलित हैंl कार्यक्रम का संचालन पंकज सैनी द्वारा किया गया इस अवसर पर सीमा गुप्ता कोषाध्यक्ष,आदित्य गोयल सचिव,दीपक गुप्ता सह सचिव, मेनपाल सिंह, केशव गुप्ता, नितिन कुमार ,वेदपाल, राकेश गोयल ,सुधीर अग्रवाल, द्वारा माननीयो का स्वागत किया गया वाद विवाद प्रतियोगिता में डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ,जितेंद्र पुंडीर एवं सुषमा चौधरी ने निर्णायक भूमिका अदा की।