
*गाय को जहरीला पदार्थ देकर मार डालने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा*।
कोतवाली रुड़की-
दिनांक 6.9.23 को वादी रमन त्यागी पुत्र मेहर चंद निवासी डिफेन्स कालोनी रूडकी ने कोतवाली रूडकी पर शिकायत दर्ज कराई कि सरताज द्वारा उसकी गाय को जहरीला पदार्थ देकर मार दिया हैl

सूचना पर कोतवाली रूडकी में प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली रूड़की पर एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर ही दिनांक 6.9.2023 को अभियुक्त सरताज को डिफेन्स कालोनी रूड़की से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गईl
*गिरफ्तार अभियुक्त*

सरताज पुत्र इसरार निवासी बन्दर टोल मगलौर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का विवरण:-*

1:- SSI अभिनव शर्मा- कोतवाली रूड़की
2- SI बारू सिंह चौहान -कोतवाली रूड़की

3- अ0उ0नि0 मनोज कुमार- कोतवाली रूड़की
4-रणवीर सिंह- कोतवाली रूड़की
