
पुलिस टीम की ओचक छापेमारी में गिरफ्त में आया सट्टेबाज*
*कब्जे से सट्टा सामग्री एवं नगदी बरामद*
*कोतवाली ज्वालापुर*

अवैध कार्यों को रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा की गई छापेमारी के क्रम में दिनांक 11.09.2023 को मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर से सट्टे की खाईबाडी करते हुए सट्टेबाज को दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम ने सट्टा सामग्री (पर्ची,पैन, डायरी) व नगद ₹2180/- बरामद किए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मु0अ0सं0 679/23 धारा 13 जुआ अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*पकड़ा गया अभियुक्त-*

1-सकीम खान पुत्र सलीम खान निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर
*बरामदगी का विवरण –*

सट्टा पर्ची,पैन, डायरी व नकदी ₹2180/-
*पुलिस टीम-*

1- कां. दीपक चौहान

2- कां. अंकित कवि