
महाविद्यालय प्रांगण में आज दिनांक 06/03/2023 को श्री कृष्ण-जन्माष्टमी एवं कन्हैयालाल जयन्ती के आलक्ष्य में स्व. श्री राम साहब कन्हैया लाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ-पुष्पांजलि समर्पित की गयी, डार कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एम.पी.सिंह,द्वारा की गयी, इस अवसर पर उप- प्राचार्य डॉ. एग्मंजुल धीमान,सभी शिक्षक जग एवं गैर शिक्षक गणों तथा विद्यार्थियों द्वारा स्व,राय साहब को पुष्पांजलि अर्पण किया गया, प्राचार्य महोदय द्वारा सभी,विद्यार्थियों को स्व. राय साहब जी के जीवन वृत्त के विषय में,सम्बोधित किया गया, कार्यक्रम के अन्त में सभी को मिष्ठान वितरण,किया गया एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएं दी गयी, इस प्रकार कन्हैया लाल- जयन्ती पर्व महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।