
रुड़की में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ रोटेरियन की उपस्थिति में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रोटेरियन कुंवर जावेद इकबाल एवं रोटरी आरसीसी अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटेरियन कुंवर इकबाल द्वारा हमेशा समाज सेवा में कार्य किए जाते रहे हैं, उन्होंने निर्धन वर्ग के छात्रों की आर्थिक रूप से मदद कर उनको शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए संभावना प्रदान की है ,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पूजा नंदा द्वारा पूर्व में भी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं चाहे वह वृक्षारोपण करा कर लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना हो या बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना हो, रोटरी अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा ने फोन पर दोनों समाजसेवियों को शुभकामनाएं दी, वीरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कुंवर जावेद इकबाल और पूजा नंदा द्वारा हमेशा समाज के लिए निस्वार्थ रूप से कार्य किए जाते रहे हैं रोटेरियन राजेश चंद्रा ने कहा कि पूजा नंदा द्वारा त्योहारों पर भी छोटे-छोटे उत्सवों का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें रोटरी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सहयोग भी रहता है रोटेरियन दिलीप प्रधान और गगन सरीन ने रोटेरियन कुंवर इकबाल और पूजा नंदा को सम्मानित किए जाने पर सभी की ओर से शुभकामनाएं दी, कुंवर जावेद इकबाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी सभी रोटेरियन के सहयोग द्वारा समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे, रोटरी आरसीसी अध्यक्षा पूजा नंदा ने सभी वरिष्ठ रोटेरियन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी सभी के मार्गदर्शन अनुसार समाज के उत्थान हेतु कार्य करती रहेंगी इस अवसर पर शुभकामनाएं देने वालों में कामना सरीन, सांची सरीन, वीरेंद्र कुमार शर्मा, वीरेंद्र जैन, दिलीप प्रधान ,गगन सरीन, सरदार सुरजीत सिंह चंडोक, रेनू जैन, मीनू प्रधान, मीनाक्षी जैन, मनोज जैन, आदि उपस्थित रहे