रुड़की नगर निगम में खासी पैठ रखने वाले एक व्यक्ति पर बीटी गंज स्थित एक दुकान में जबरन घुसपैठ करने के मामले में कक्कड़ परिवार द्वारा कराया गया मुकदमा दर्ज। सूत्रों के मुताबिक अवनीश त्यागी नाम के व्यक्ति एवं उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ धारा 380 एवं 457 में रुड़की बीटी गंज चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है बीटीगंज बाजार में कक्कड़ परिवार की एक दुकान में उक्त आरोपियों द्वारा जबरन घुसपैठ करने एवं कब्जा करने की कोशिश की गई। जिसके विरोध में ककड़ परिवार ने बीटी गंज चौकी में तहरीर देकर इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रुड़की नगर निगम में खासी पैठ रखने वाले व्यक्ति पर हुआ मुकदमा दर्ज।
