राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा नगर के विभिन्न शाखाओं पर गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इसी क्रम में आदर्श नगर की विवेकानंद शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा माही पैलेस वेंकट हॉल में गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया और अपना समर्पण संघ की दृष्टि से गुरु माने जाने वाले भगवा ध्वज को समर्पित किया। मुख्य वक्ता के रूप में सहदेव जी भाई साहब उपस्थित रहे। एवं शाखा टोली में मुख्य रूप से शाखा कारवाह योगेंद्र जी भाई साहब, बस्ती प्रमुख अश्वनी जी भाई साहब, मुख्य शिक्षक नवीन जी भाई साहब, सह मुख्य शिक्षक मुनीश जी भाई साहब, प्रार्थना प्रमुख सुभाष जी भाई साहब, सेवा प्रमुख धर्मवीर जी भाई साहब, ध्वज प्रमुख गुड्डू जी भाई साहब, महेश्वर प्रसाद जी भाई साहब आदि सभी स्वयंसेवक रहे उपस्थित।