रुड़की। जनपद हरिद्वार में अतिवृष्टि से हुई आपदा से लोगो को भारी नुकसान हुआ है। आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में अधिकतर किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलौर क्षेत्र के आपदा ग्रस्त गांव आमखेड़ी, मुंडलाना, मंगलौर, लिब्बरहेड़ी, मंडावली, नारसन, टिकौला, लखनौता आदि का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से पीड़ित लोगो को आश्वासन दिया कि धामी सरकार उनके साथ है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है। किसानों की समस्या जानने के लिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का जायजा लिया जा रहा है जिससे किसानों की हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के तीन महीने के बिजली के बिल माफ कर दिए हैं। कृषि ऋण पर भी बैंकों की रिकवरी पर तीन माह के लिए रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित किया जा रहा है और सरकार के जो मानक हैं । उनके अनुरूप मदद की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन सुशील राठी, मंडी समिति की अध्यक्ष डॉo मधु सिंह, जिला महामंत्री अरविन्द गौतम, प्रवीण संधु, मण्डल अध्यक्ष विकास मित्तल, राजीव राणा,सचिन पंवार, मास्टर नागेंद्र, ऋषिपाल बालियान, प्रधान कुंवर सिंह, अनुज आमखेड़ी, सरफ़राज़ सिद्धकी, अनीस अहमद, अंकुर चौधरी, अरुण चौधरी आदि उपस्थित रहे।