कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। पौडी जिले के कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने कोटद्वार के देवीरोड स्थित पैसेफिक काॅम्पलेक्स से सरिया चुराते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चैहान की ओर से जनपद में आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त सराफत को देवीरोड़ पैसेफिक कॉम्पलेक्स कोटद्वार से सरिया चोरी करते हुये जनता के व्यक्तियों की सहायता से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद पुलिस की ओर से आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्ति, वाहनो के विरूद्ध चैकिंग अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में सिपाही सुरेश शाह, दीपक कुमार शामिल थे।