त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में मानकपुर आदम सीट से सुभाष वर्मा के पुत्र नवनीत वर्मा चुनाव हार गए हैं। या यूं कहें कि खुद सुभाष वर्मा चुनाव हार गए हैं। उनको हराने वाले भाजपा समर्थित प्रत्याशी किरण सिंह हैं। आपको बताते चलें चुनाव से पहले रुड़की के एक होटल में बसपा पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई थी जिसमें हमारे संवाददाता मुनीश शर्मा ने बसपा समर्थित प्रत्याशी सुभाष वर्मा से विशेष बातचीत में पूछा था कि आपकी मानकपुर आदम पुर सीट इस समय सबसे हॉट दिखाई देती है। जिसके प्रतिउत्तर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बोला था कि आप मीडिया वालों को हॉट दिखती होगी हमारी नजर में तो ठंडी है
शायद सुभाष वर्मा कहने कुछ और जा रहे थे मगर अब उनका कथन उन्हीं के लिए सत्य साबित हुआ और उनका इलेक्शन वाकई में ही ठंडा पड़ गया और उनके पुत्र या यूं कहें खुद सुभाष वर्मा को किरण सिंह से हार का सामना देखना पड़ा जहां भाजपा के प्रत्याशी किरण सिंह को 6721 वोट मिले वही नवनीत सिंह को 4998 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। एवं 1723 वोट से हार का सामना देखना पड़ा।
समर्थ भारत न्यूज़।





















