
पथरी। आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट हरिद्वार में सेस्टोबॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वाधान में स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेस्टोबॉल उत्तराखंड में कई जिलों में अपनी पकड़ बना चुका है। स्टेट चैंपियनशिप से बच्चों मेंइस खेल के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेस्टोबाल के प्रदेश सचिव शशिकांत शर्मा ने बताया कि सेस्टोबॉल बहुत ही रोचक खेल है। बच्चे इस खेल में रुचि ले रहे हैं। और यह खेल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड की सेकंड स्टेट चैंपियनशिप हो रही है। जिसमें उत्तराखंड के पांच जिलों ने प्रतिभा किया है। यहां से चयनित खिलाड़ी बरेली में होने वाली सातवीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। यहां पर आयोजित स्टेट चैंपियनशिप से चंपावत जिले से आठ , हरिद्वार से चार और देहरादून से दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। वहीं बालिका वर्ग में हरिद्वार से आठ चंपावत से चार और देहरादून से दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बालक वर्ग में चंपावत की टीम प्रथम ,हरिद्वार की टीम दूसरे और देहरादून की टीम तीसरे स्थान पर रही । बालिका वर्ग में हरिद्वार की टीम प्रथम, देहरादून की टीम दूसरे स्थान पर रही। चंपावत से कैप्टन ऋषभ को श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस अवसर पर ऑफिशियल में जयवीर, अवंतिका, वंशिका ,रितु पुंडीर ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर से सिस्टोबॉल संगठन अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी और उत्तराखंड फेस्टिवल संगठन की अध्यक्ष पूनम पालीवाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अरविंद को हरिद्वार जिला फेस्टिवल संगठन का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। और धर्मेंद्र सिंह चौहान को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। और अजय यादव को सिस्टोबॉल कोच नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में गौरव कुमार, कमलदीप डोगरा ,सोनिया डोगरा लक्ष्मी रानी ,अरुण कुमार रेड्डी, अजय कुमार यादव, जयवीर कुमार,, यश यादव आदि उपस्थित रहे।




