Latest Update

*उद्योग मित्रों की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण किया जाए मुख्य विकास अधिकारी।* *उद्योग लगाने के लिए एकल खिड़की व्यवस्था के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निस्तारण किया जाए।*

*हरिद्वार 26 दिसम्बर 2025*

उद्योग मित्रों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी ललिनारायण मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति एकल खिड़की जिला प्राविधिक समिति की बैठक आहूती गयी। जिसमें विभिन्न औद्यौगिक इकाईयों के प्राप्त प्रस्तावों एवं समस्याओं की समीक्षा की गयी। 

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उद्योग बंधुओं की जो भी समस्याएं है उन समस्याओं का सम्बन्धित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्याओं का त्वरिता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन इकाईयों में पेय जल की समस्या है एवं उन क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य किया जाए तथा सलेमपुर राजपूताना औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु एचआरडीए को आवश्यक कार्यवाही के निदेश दिये। राष्ट्रीय राजमार्ग भगवानपुर में ग्राम रायपुर से ग्राम चौली तक सड़क पर कोई दुघटना न हो इसके लिए एनएचआई रूड़की को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। रायपुर व माहाड़ी चौक पर बस स्टॉप की आवश्यकता पर मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये है कि एकल खिड़की व्यवस्था के तहत प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार ससमय अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे तथा जो आवेदन विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है उनसे आपसी समन्वय के साथ लम्बित आवेदनों का निस्तारण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि मिनी औद्योगिक इकाईयों को आवंटित भूखण्ड/शेड के पश्चात इकाईयों की स्थापना उत्पादन नही किया जा रहा है तो ऐसे इकाईयों को अंतिम अवसर देते हुए समाचार पत्रों में सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक में प्राप्त ब्याज उपादान के मामलों में सहमति संस्तुति की गयी।

 बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, श्रम विभाग से प्रशान्त कुमार, अग्नि शमन अधिकारी वंश यादव, अधिशासी अभियंता लोनिवि रूड़की विपुल सैनी, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रूड़की अमरजीत कौर, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार ऋषभ उनियाल, आरएम सिड़कुल कमल किशोर, उद्योग मित्र में गौतम कपूर, हरेन्द्र गर्ग, केतन भारद्वाज, भारती, एसके पाण्डे, सुनील कुमार पाण्डे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के बंधु उपस्थित रहें।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS