Latest Update

सफाई अभियान में निरंतर आ रही है तेजी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के अलावा सामाजिक संगठन भी सफाई अभियान में जुटे

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह सात दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है, सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

 अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि चंडी देवी पैदल मार्ग एवं आस पास के क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान। ईओ नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा अवगत कराया गया है कि रोशनाबाद स्थित आरटीओ कार्यालय एवं जिलाधिकारी आवास के आसपास के क्षेत्रों में साथ ही मुख्य मार्गो पर चलाया गया।

       अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि नारसन ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 25 हैंडपंपों पर एवं आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई का अभियान चलाया गया।

       सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि धनौरी मार्ग पर स्वयं एवं स्थानीय युवक द्वारा शहीद स्मारक स्थल की साफ सफाई की गई।

    डीओ पीआरडी प्रमोद पांडे ने अवगत कराया है कि युवक मंगल दल द्वारा ग्राम डालूवाला कलां क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया गया।

    खंड विकास अधिकारी लक्सर ने अवगत कराया है कि ख़राजा लक्सर पर मार्ग के दोनों तरफ सफाई अभियान चलाया गया। खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कार्य है कि बालावाली,कालसी क्षेत्रांतर्गत पर सफाई अभियान चलाया गया।

     अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि एनएचआई द्वारा आज तीन स्थाई और सफाई अभियान चलाया गया जिसमें ज्वालापुर,प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर एवं चंडी चौक से दीनदयाल पार्किंग के मध्य सफाई तथा दुधाधारी फ्लाई ओवर पर भी सफाई का कार्य कराया जा रहा है साथ ही हाईवे किनारे लगी अस्थाई फड़ एवं दुकानों को भी हटाया गया।

 सचिव एचआरडीए मनीष कुमार ने अवगत कराया है कि हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत घाटों एवं पुलों से अतिक्रमण हटाया गया,लगभग 30 फेरी वालों का सामान जब्त किया गया तथा लगभग 150 फड़ को हटाया गया इसके साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य भी कराया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS