
रुड़की। सिविल लाइंस स्थित मिनरल गार्डन में आयोजित क्रिसमस स्पेशल एग्ज़ीबिशन का शुभारंभ आज विधायक प्रदीप बत्रा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं आयोजकों को शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्थानीय कलाकारों एवं उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियाँ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।कार्यक्रम आयोजक सिद्धि विनायक आर्ट गैलरी की संस्थापक एवं इवेंट ऑर्गनाइज़र मोनिका गर्ग द्वारा आयोजित उत्सव रस 2.0 प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विधायक प्रदीप बत्रा की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और उत्साह में विशेष वृद्धि हुई।आयोजकों ने विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और शुभेच्छाओं से भविष्य में ऐसे सांस्कृतिक एवं रचनात्मक आयोजनों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।डीपीएस रुड़की के डायरेक्टर राम अग्रवाल ने कहा है कि
एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) से प्रतिभा निश्चित रूप से प्रोत्साहित होती है, क्योंकि यह छात्रों और कलाकारों को अपने रचनात्मक विचारों, वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने, दूसरों से सीखने और अपनी क्षमताओं को निखारने का एक मंच देती है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और नवाचार की भावना विकसित होती है, जैसे विज्ञान प्रदर्शनियों में बच्चे अपने मॉडल बनाकर वैज्ञानिक प्रतिभा दिखाते हैं और पुरस्कृत भी होते हैं, जिससे उनकी वैज्ञानिक सोच विकसित होती है।




