Latest Update

हरिद्वार पहुंचे बिशम्बर बासु का हुआ जोरदार स्वागत

हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव बिशम्बर बासु का हरिद्वार जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा जनपद इकाई संग प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर ब्रजवासी व प्रदेश कार्यकारणी सदस्यो की उपस्थिति मे ऐतिहासिक स्वागत कर परम्परागत पटका पहनाया व पुष्प भेंट किए। उसके बाद श्री बासु भूपत वाला रोड स्थित चेतन ज्योति आश्रम मे आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन मे शिरकत की जहा उन्होंने जिलावार संगठन की समीक्षा की तथा साथी राशन विक्रेताओ की समस्याओ को सुना। वही एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर ब्रजवासी ने विक्रेताओ की समस्याओ से सम्बंधित संगठन द्वारा किए गए कार्यो व आंदोलनो पर प्रकाश डाला। सम्मेलन मे इ पॉश मशीनो, लाभाश बढ़ाने , मानदेय व कई अन्य मांगो को महासचिव के समक्ष रखा। सम्मेलन मे कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पंत, संजय शर्मा, दिनेश कुमार, सुनील शर्मा, शकील अंसारी, अनीस अहमद गॉड, देहरादून जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, कुलदीप मोहन, अनिल कक्कड़, भारत वीर एडवोकेट आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS