Latest Update

विद्यालयों में चल रही एनसीसी गतिविधियों पर रिपोर्ट साझा की सहयोगी एनसीसी अधिकारी सम्मेलन में हुई अधिकारियों की पदोन्नति

रुड़की। आज 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की में कर्नल अमन कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में सहयोगी एनसीसी अधिकारी सम्मेलन आहूत किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स को दिए जाने वाले वर्दी भत्ते की धनराशि, कैंप, फायरिंग व निकट भविष्य में आयोजित किए जाने वाले प्रमाण पत्र परीक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई । सहयोगी एनसीसी अधिकारी सम्मेलन में 38 विद्यालयों के अधिकारियों व केयरटेकरों ने प्रतिभाग किया व विद्यालयों में चल रही एनसीसी गतिविधियों पर अपनी रिपोर्ट साझा की । आज आयोजित किए गए सम्मेलन में नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर के कनिष्ठ स्कंध सहयोगी एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर (डॉ) पारस कुमार व आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की के सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल को पदोन्नति देकर फर्स्ट ऑफिसर पद्दोन्त किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनके द्वारा आए हुए अतिथियों को महानिदेशक एनसीसी, नई दिल्ली द्वारा डीबीटी के माध्यम से कैडेट्स के खाते में स्थानांतरित किए जाने वाले वर्दी भत्ते के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई व इस कार्य को तीव्रता से करने हेतु निवेदन किया गया । इस सम्मेलन में वरिष्ठ स्कंध से मेजर (डॉ) गौतम वीर, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार सुनील कुमार, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन आलोक कंडवाल, कैप्टन अजय कौशिक, विशाल शर्मा, रविंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, लेफ्टिनेंट (डॉ) अपर्णा शर्मा, विक्रांत कौशिक व कनिष्ठ स्कंध से फर्स्ट ऑफिसर संजीव कुमार सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, आलोक भूषण, सुशील कुमार, रेणु देवी, शिवानी प्रकेश आदि उपस्थित रहे ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS