
सांसद खेल महोत्सव 2025 में भाग लेने के लिए चयनित खिलाड़ीयों बालक बालिकाओं आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की की सृष्टि सैनी , निशा व पूर्वा एस डी इंटर कॉलेज की ओजस्वी भंडारी व कैंट बोर्ड विद्यालय रुड़की की नैना व उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय बहादराबाद की समीक्षा , रिया , व अंशिका तथा अन्य खिलाड़ियों खुशी ,विशाखा ,गौरव ,कृष्णा व प्रिंस को आज प्रातः 7 बजे अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रूड़की से वन्दना कटारिया स्टेडियम रौशनाबाद के लिए सांसद खेल महोत्सव की सुभाष गंज मंडल की संयोजक भाजपा महिला मोर्चा जिला रूड़की की जिला अध्यक्षा श्रीमती नीलकमल शर्मा व सह संयोजक आयुष वर्मा द्वारा बस से रवाना किया गया ।
नीलकमल शर्मा
जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रुड़की




