
रुड़की।उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन द्वारा सोनाली रग्बी ग्राउंड में पाँचवीं राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश के सात जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में विजेता टीमों को दर्जा प्राप्त मंत्री श्यामवीर सैनी ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का परिचय कर उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने तथा उच्च शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया।आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तेज प्रताप सैनी,वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी धीर सिंह,उत्तराखंड शूटिंग बाल एसोसिएशन के सचिव सूरज रोड़,कोच फिलिप मुनीश शर्मा,सोनी रोड़,नितिन कुमार व आलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रग्बी खेल प्रदेश के सभी जिलों में लगातार तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।बच्चों और युवाओं में रग्बी के प्रति बढ़ता उत्साह उत्तराखंड में खेल संस्कृति के सुदृढ़ होने का स्पष्ट संकेत है।उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप जैसे आयोजनों से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं और भविष्य में उत्तराखंड रग्बी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बनाएगा।इस अवसर पर उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी,सचिव यशवंत सिंह एवं आकाश सिंह भी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा।बालक वर्ग में प्रथम स्थान हरिद्वार,द्वितीय स्थान देहरादून व तृतीय स्थान रुद्रप्रयाग एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान देहरादून,द्वितीय स्थान ऊधम सिंह नगर व तृतीय स्थान टिहरी गढ़वाल का रहा।




