Latest Update

मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं साईकिल वितरित की पेंशनर्स एण्ड सीनियर सिटीजन वैलफेयर ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रुड़की। पेंशनर्स एण्ड सीनियर सिटीजन वैलफेयर ट्रस्ट ने अपने 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं साईकिल वितरित की।इसके साथ ही महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण भी किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने पेंशनर्स के प्रयासों की सराहना की।
सिंचाई अनुसंधान संस्थान (आईआरआई) सभागार में पेंशनर्स एण्ड सीनियर सिटीजन वैलफेयर ट्रस्ट रुड़की का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. एनपीसिंह, विशिष्ट अतिथि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा एवं प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई विभाग देहरादून सुभाष चन्द्र पाण्डे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने ट्रस्ट के द्वारा किये गये सहायतार्थ कार्यो की सराहना की एवं उत्साहवर्द्धन किया। अतिथियों ने कहा कि इस उम्र में सेवा की भावना अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का कार्य करती है यह पेंशनर्स समाज के प्रेरणास्त्रोत है । ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईएन गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। ट्रस्ट की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट में ट्रस्ट के महासचिव केएल गुप्ता ने अवगत कराया कि इस वर्ष रुड़की के चयनित 12 विद्यालयों में निर्धन 108 छात्र-छात्राओं को रूपये 1100/- प्रति छात्र की छात्रवृत्ति तथा 9 विद्यालयों के 334 छात्र-छात्राओं को ऊनी जर्सी का वितरण किया जा चुका है।इस सामारोह में निर्धन / अभावग्रस्त 18 छात्राओं को साईकिल, सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त 13 महिलाओं को सिलाई मशीन तथा कक्षा 11 में अध्ययनरत, कक्षा 10 की मेरिट के आधार पर चयनित 25 छात्र-छात्रों को रूपये 2100/- प्रति छात्र छात्रवृत्ति वितरित की गयी।ट्रस्ट के सदस्य पेंशनर्स एवं सिनियर सिटीजन है। उक्त सभी कार्य ट्रस्ट की एकत्रित धनराशि के व्याज तथा सदस्यों से प्राप्त सहयोग राशि से किये है। समारोह में मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज, लालकुर्ती, मूलराज कन्या इण्टर कॉलेज, रामनगर, श्री गांधी महिला शिल्प विद्यालय इण्टर कॉलेज, रुड़की की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में ट्रस्ट की महिला संगोष्ठी कॉर्डिनेटर निशि गुप्ता के साथ अन्य महिलाओं ने भी समारोह में प्रतिभाग किया।वार्षिक उत्सव का मंच संचालन ट्रस्ट के संरक्षक डॉ डीबी गोयल ने किया। उत्सव का समापन धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रीय गायन के साथ हुआ। समारोह में कोषाध्यक्ष मुंशीराम अरोड़ा, संयुक्त राचिव बलीराम चौहान व आरसी गुप्ता,ऑडिटर एसके वैश्य, राजेश चन्द्रा,अनिल महेश्वरी,आनन्द अग्रवाल,जीडी गुप्ता,समस कुमार जैन,डीएन गिरी, हरफूल सिंह राठी एवं अंजुल गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS