
विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण रूडकी के अन्तर्गत लगातार
प्राप्त हो रही विद्युत चोरी की शिकायतों के अनुक्रम मे
आज दिनांक 21/12/2025 को उपखण्ड मंगलौर,
उपखण्ड लण्ठौरा व उपखण्ड झबरेडा की 3 संयुक्त टीमो
का गणन कर सुबह-सुबह विद्युत चोरी चैकिंग अभियान
चलाया गया | जिसमे 42 विद्युत चैकिंग की गई।
जिसमे मे 8 चर्खीयो मे से 2 पर कालोनी निर्माण कार्या
मे अनधिकृत विद्युत उपयोग मिला। वही उ ईट भण्टी मे
1
से 1 पर सिधे के बिल जोड़कर विद्युत चोरी और २ पर
अनधिकृत विद्युत उपयोग करते पकडे गये। इसके
अतिरिक्त 31 घरेलू और व्यवसायिक चोरी लग्दौरा
कस्बा व बस्ती से करते पकडे गये। विद्युत चैकिंग
टीमों मे श्री अनुभव सैनी उपखण्ड अधिकारी : मंगलौर,
श्री गुलशन बुलामी उपखण्ड अधिकारी लण्दौरा, मौ० रिजवान
उपखण्ड अधिकारी झबरेश, श्री अशोक व मौ० नसीम अवर
अभियन्ता के साथ लाईन स्टाफ शामिल रही पकड़े गये
समस्त विद्युत चोरी करने वालो पर विभागीय नियमानुसार
कार्यवाही की जायेगी और भविष्य मे भी इसी प्रकार
से विद्युत चोरी चैकिंग अभियान चलाया जायेगा।




