
शहीद भगतसिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी रुड़की के द्वारा रामनगर गुरुद्वारे में रक्त दान शिविर लगाया गया, जिसमें 50 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर के मुख्य अतिथि रहे SP देहात शेखर चंद सुयाल जी जिन्होंने संगठन के कार्यों की सराहना की। शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए सरकार की तरफ से फ्री ऑफ कॉस्ट ब्लड मिलता है, इसलिए हमारी संस्था साल में 2 बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, ओर रक्तदान महादान है और ऐसा करने से हम कई बच्चों को जीवन दे सकते हैं।
भगत सिंह ब्रिगेड के सतनाम सिंह व अमनदीप ने कहा कि शहीदी पर्व की शुरुआत हम हर वर्ष रक्तदान शिविर से करते हैं, और गुरुगोविंद सिंह जी के 4 साहबजादों की याद में हर वर्ष यह शिविर लगाया जाता है। संगठन सचिव शिल्पी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए इस से किसी को जीवन तो मिलेगा ही साथ ही हमें पता भी चल जाता है कि शरीर में कोई समस्या तो नहीं है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मेयर गौरव गोयल, इंडस्ट्रलिस्ट राजेश तिवारी जी, अजीत सिंह, अनुज शर्मा, अमनदीप सिंह, राजीव चौधरी,अनिकेत पाल,अंकित, दीपा, सन्नी सैनी, सिमरजीत सिंह,हिमानी, रजनी, आदि उपस्थिति रहे।




