Latest Update

नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की 10 छात्राओं को सम्मानित किया गया

खानपुर। नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की 10 छात्राएं आगामी दिसम्बर 2025 में कबड्डी की अण्डर-17 व अण्डर-19 टीमों में महाराष्ट्र में नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप विद्यालयी शिक्षा खेलों में प्रतिभाग करेंगी।

उक्त जानकारी देते हुये कालेज प्रबंधक डॉ0 घनश्याम गुप्ता व प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके विद्यालय की कबड्डी की दोनों टीमों ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने बताया कि इन छात्राओं को सघन ट्रेनिंग कोच ऋषिपाल सिंह बालियान द्वारा नियमित रूप से दी जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप ब्लाक, जनपद व प्रदेश स्तर पर सभी 10 बालिकाओं ने खानपुर क्षेत्र की ओर से झंडे गाडने का काम किया हैं। इन बालिकाओं को विगत वर्ष भी विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिताओं में तमिलनाडु में प्रतिभाग करने का अवसर मिला था तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर उŸाराखण्ड का गौरव बढाया था।

कबड्डी एकेडमी के कोच ऋषिपाल सिंह बालियान के अनुसार अण्डर-17 आयु वर्ग में समीक्षा (कैप्टन), आयुषी, अंजली और रचना तथा 19 वर्ष आयु वर्ग में साक्षी उनियाल (कैप्टन), प्रियांशी, अक्षिता सैनी, आशु तोमर, अंशिका नेगी व साक्षी चौहान बहुत ही तेज तर्रार खिलाडी हैं जो इस वर्ष नेशनल लेवल पर महाराष्ट्र में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक लेकर लौंटेगी। इसके लिये इन खिलाडियों का रात-दिन विशेष अभ्यास कराया जा रहा हैं। सभी खिलाडी बालिकाओं को भी पूर्ण विश्वास हैं कि वे नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर ही दम लेंगी। विद्यालय की ओर से प्रतिभागी छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने हेतु अग्रिम शुमकामनाऐं दी गयी हैं।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS