रुड़की।नगर व आसपास के क्षेत्र में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।इस दौरान महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।पुरानी तहसील स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में विशेष पूजा व यज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें समाज के अनेक लोगों ने आहुति दी।भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने भी महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया तथा जनकल्याण की प्रार्थना की।जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि आज के समय में भगवान महर्षि वाल्मीकि के उपदेश मानव जाति के लिए बहुत ही प्रासंगिक है।भगवान वाल्मीकि नवयुवक संघ के अध्यक्ष विनीत पोली,प्रधान निशांत बिरला,सुशीला देवी ,शुभम व साहिल आदि ने भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह का मंदिर समिति की ओर से सम्मान किया।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंदिरों में हुए विशेष पूजन कार्यक्रम,भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने भी लिया आशीर्वाद
