हरिद्वार। जीवन की गतिशीलता एवं रचनात्मकता के लिए लक्ष्य की भूमिका महत्वपूर्ण है। सफल जीवन के लिए लक्ष्य का चयन करने से ही सफलता एवं उपलब्धि अर्जित की जा सकती है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार मे समविश्वविद्यालय की आरचरी (तीरंदाजी) महिला टीम के चयन अवसर पर चयन समिति की चेयरपर्सन प्रो0 नमिता जोशी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होने कहाॅ कि खिलाडी के लिए खेल मे प्राप्त की गई उपलब्धि किसी आभूषण से कम नही है। जिसकी चमक खिलाडी को ताहउम्र नौजवान बनाये रखती है। तीरंदाजी की चयन प्रक्रिया मे बी0पी0ई0एस0 की अनिशा ने ए0आई0यू0 मानकों के अनुसार कम्पाउण्ड ईवेन्ट मे स्कोर करते हुये चयन मे सफलता अर्जित की। चयन समिति के सदस्य डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने बताया कि खिलाडियों के लिए सुविद्याये तथा खेल स्तर को बेहतर बनाये जाने के लिए ए0आई0यू0 द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। चयन समिति मे डाॅ0 निशा शर्मा, डाॅ0 रीना वर्मा, डाॅ0 शिवकुमार चौहान, डाॅ0 बिन्दु मलिक उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया का संचालन डाॅ0 बिन्दु मलिक के संयोजन मे सम्पन्न हुआ।
जीवन की गतिशीलता एवं रचनात्मकता के लिए लक्ष्य की भूमिका महत्वपूर्ण
