Latest Update

स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाना ही सच्चा आत्मनिर्भर भारत – प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत*

*भाजपा जिला रुड़की द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला एवं प्रेस वार्ता का आयोजन — प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत रहीं मुख्य वक्ता*

रुड़की, 25 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की द्वारा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” (दिनांक 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक) के अंतर्गत एक जिला कार्यशाला एवं प्रेस वार्ता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जबकि राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला प्रभारी आदित्य चौहान, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी , देशराज करनवाल , ललित मोहन अग्रवाल, अल्पसंख्यक के मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड , मयंक गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् के गायन के साथ हुआ। स्वागत भाषण के बाद मुख्य वक्ता दीप्ति रावत ने आत्मनिर्भर भारत केप महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाना और युवाओं को उद्यमिता के प्रति प्रोत्साहित करना ही सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की भावना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए “लोकल से वोकल” बनना होगा और हमें विदेशी निर्भरता को कम करने के लिए तकनीकी, औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना चाहिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक उन्नति का लक्ष्य नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय सम्मान, आत्मबल और स्वावलंबन का संकल्प है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जन-जन तक इस अभियान का संदेश पहुँचाएँ ताकि हर व्यक्ति आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सके।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने संगठनात्मक दृष्टि से आत्मनिर्भर भारत अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपीं। इसी क्रम में श्री अक्षय प्रताप सिंह को “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” का जिला प्रभारी घोषित किया गया, जिनके नेतृत्व में आगामी तीन महीनों तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएँ और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएँगे।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं जैसे — मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आत्मनिर्भर महिला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना — के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने युवाओं, महिलाओं और लघु उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की है।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी उपस्थित पदाधिकारी गणों को आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह एवं सागर गोयल ने कुशलतापूर्वक किया। जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का रुड़की जिला प्रभारी भी बनाया गया है,उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में जिला स्तर पर ठोस कदम है।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गौड, पवन तोमर,सुशील त्यागी,जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा , सौरभ गुप्ता,भीम सिंह, संजीव तोमर, मधुप त्यागी,प्रवेश प्रिया,सोनू धीमान जिला मंत्री सतीश सैनी, तेजपाल मौर्य, नवनीत सिंह,सचिन झबरेडी, प्रतिभा चौहान, कौशअध्यक्ष नितिन गोयल, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, कदम सिंह,गीता मलिक, मंडल अध्यक्ष बृज मोहन सैनी, सुमित अग्रवाल , अवनीश शर्मा,राजपाल सिंह, मास्टर सत्यपाल, दिनेश पंवार,धीर सिंह, अमन गोयल, दमन सरीन, गौरव कौशिक,संदीप पुरी, गुरजिंदर प्रधान, धर्मवीर शर्मा, विनीत प्रजापति,सहित जिले और मंडल के पदाधिकारी गण उपस्थितरहे

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS